मध्यप्रदेश शासन की विशेष योजना के तहत सभी विकास खंडों में जनसेवा मित्रों की नियुक्तियां की गई हैं। इसी क्रम में इंदौर जिले के दो विकास खंडों में जनसेवा मित्रों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इंदौर कलेक्टर कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, जिले के दो विकास खंडों में जनसेवा मित्र के 19 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 12 में निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन बुलाए गए हैं। सीएम फेलो अनिवेश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के लिए आवेदक की उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की स्नातक और स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि विकासखंड महू में 10 एवं सांवेर में 9 रिक्त पदों के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की वेबसाइट देखी जा सकती है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।