Madhya Pradesh politics and employees news
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय एवं जनजातीय कार्य विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों की ज्वाइनिंग की तारीख अचानक बदल दी है। कितने उम्मीदवारों के पास आधिकारिक सूचना पहुंची है और कितने के पास नहीं, कुछ स्पष्ट नहीं है। अचानक हड़बड़ी शुरु हो गई है।
गुरुवार को अचानक सीएम शिवराज सिंह का मूड बदल गया
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक 12 अप्रैल 2023 को नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करना चाहते हैं। डिपार्टमेंट की ओर से कार्यक्रम तय किया गया था। इसमें निर्धारित किया गया था कि 2000 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भोपाल बुलाया जाएगा। सबके भोजन एवं विश्राम आदि की व्यवस्था की जा रही थी कि तभी अचानक मुख्यमंत्री कार्यालय से सूचना मिली की सीएम शिवराज सिंह चौहान सभी 22000 नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करना चाहते हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए नियुक्ति आदेश से नियमानुसार 15 दिन का समय दिया गया था। इस हिसाब से ज्वाइन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है परंतु मुख्यमंत्री जी 12 अप्रैल को संबोधित करना चाहते हैं इसलिए नियम तोड़कर लास्ट डेट 9 अप्रैल कर दी गई है। यह फैसला गुरुवार दिनांक 6 अप्रैल 2023 को किया गया।
यह नोट करने वाली बात यह है कि डिपार्टमेंट की ओर से उम्मीदवारों को अब तक इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।