भोपाल के चौथे निशातपुरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कब होगा, कौन-कौन सी ट्रेन चलेंगी, यहां पढ़िए - MP NEWS

Bhopal Samachar

Bhopal Samachar- nishatpura railway station

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही 4 रेलवे स्टेशन हो जाएंगे। फिलहाल रानी कमलापति, भोपाल जंक्शन और संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन प्रचलन में है। निशातपुरा रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। फाइनल फिनिशिंग का काम चल रहा है। उद्घाटन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं यह रेलवे स्टेशन कब यात्रियों को समर्पित कर दिया जाएगा। 

कर्मचारियों को 8 दिन में काम पूरा करने का टारगेट दिया है

निशातपुरा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म 700 मीटर लंबा बनाया जा रहा है। दोनों तरफ एप्रोच रोड बनाई गई है। स्टेशन को अत्याधुनिक रूप दिया जा रहा है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों को 1 सप्ताह का टाइम दिया गया है। इस हिसाब से मई के पहले सप्ताह में निशातपुरा रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार चल रहा है इसलिए मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर दिया जाएगा। अभी तय नहीं केंद्र से कार्यक्रम में कौन आएगा क्योंकि रेल मंत्री की ओर से विजिट कंफर्म नहीं की गई है। 

निशातपुरा रेलवे स्टेशन से कौन सी गाड़ियां रवाना होंगी 
  • इंदौर जम्मू मालवा एक्सप्रेस
  • इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस
  • भोपाल बीना मैमू
  • इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!