MP NEWS- जनभागीदारी घोटाले में भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य सहित असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क सस्पेंड

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जनभागीदारी राशि घोटाले में प्रभारी प्राचार्य श्री एसआई अजीज, सहायक प्राध्यापक श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव और सहायक ग्रेड 3 श्री महेंद्र सक्सेना को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच में उपरोक्त तीनों दोषी पाए गए हैं। 

शहीद भगत सिंह सरकारी कॉलेज आष्टा जनभागीदारी घोटाले में तीन सस्पेंड 

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कॉलेज की जनभागीदारी राशि के गबन तथा गंभीर वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच कमिश्नर भोपाल द्वारा की गई। उनके प्रतिवेदन में शिकायत सही पाई गई। प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी प्राचार्य श्री एसआई अजीज, सहायक प्राध्यापक श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव और सहायक ग्रेड 3 श्री महेंद्र सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है। 

सभी निलंबित शासकीय सेवकों को शहीद भगत सिंह सरकारी कॉलेज आष्टा से बाहर किसी अन्य संस्था में अटैच कर दिया गया है। इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक उपरोक्त तीनों अधिकारी एवं कर्मचारी ना तो इस कॉलेज में प्रवेश कर सकते हैं और ना ही इस कॉलेज के किसी अन्य कर्मचारी के साथ व्यवहार कर सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });