Madhya Pradesh Higher Education Department news
मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समस्त संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी, कार्यभारित अथवा आकस्मिक सेवा के कर्मचारी एवं दैनिक वेतन के आधार पर काम करने वाले मजदूरों, सभी के लिए पारिश्रमिक एवं मजदूरी के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट आवंटित कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के सभी अस्थाई कर्मचारियों का पिछला बकाया वेतन भी जारी
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए परिपत्रों के अनुसार संविदा कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का पिछले वित्तीय वर्ष का लंबित भुगतान एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष का कुल साल भर की वेतन का 40% बजट आवंटित कर दिया गया है। इसी प्रकार कार्यभारित अथवा आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों का वेतन पिछले वर्ष के डाटा के आधार पर जारी कर दिया गया है। जो कर्मचारी मजबूरी मद में काम कर रहे हैं। उनका भी पिछले साल का बकाया और वर्तमान वित्तीय वर्ष का वेतन बजट आवंटित कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं।
यहां क्लिक करें- आब्जेक्ट11-025 अंतर्गत संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियोें के पारिश्रमिक भुगतान हेतु बजट आवंटन - वित्तीय वर्ष 2023-24
यहां क्लिक करें- आब्जेक्ट12 - मजदूरी मद अंतर्गत आवंटन- वित्तीय वर्ष 2023-24
यहां क्लिक करें- आब्जेक्ट 19- कार्यभारित/आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों के वेतन हेतु आवंटन - वित्तीय वर्ष 2022-24
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।