मध्यप्रदेश शासन, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय के ओएसडी डॉ आलोक वर्मा द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 की सप्लीमेंट्री लिस्ट के कैंडीडेट्स के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तारीख एवं कैंडिडेट की लिस्ट जारी की गई है।
शासकीय प्राध्यापक परीक्षा 2017 उम्मीदवारों की अनुपूरक सूची
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित शासकीय प्राध्यापक परीक्षा 2017 के संबंध में विभिन्न विषयों की माह जून एवं जुलाई 2022 में जारी संशोधित पुनरीक्षित सूचियों में विभिन्न विषयों के उम्मीदवार जिनका चयन अनुपूरक सूची में हुआ है, उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कार्य किया जाना है।
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय सतपुड़ा भवन द्वारा ऐसे कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह सभी अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ उनकी दो फोटो कॉपी लेकर दिनांक 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:00 बजे उच्च शिक्षा संचालनालय सतपुड़ा भवन भोपाल में उपस्थित हों।
अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर उपरोक्त सूचना और उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध है। PDF FILE DOWNLOAD भी कर सकते हैं।