मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि और भारी बारिश, मानसून जैसा मौसम, पढ़िए अब क्या होगा- MP NEWS

Madhya Pradesh weather report and forecast

मध्यप्रदेश में रविवार की सुबह सुहानी नहीं है। कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की खबरें आ रही हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चली है। इतनी तेज हवा में कच्चे मकान उड़ जाते हैं। कहां कितना नुकसान हुआ है इसका सरकारी आकलन शायद सोमवार से शुरू होगा। 

मध्य प्रदेश के 29 जिलों में ओलावृष्टि 

प्रारंभिक सूचना मिली है कि मध्य प्रदेश के 29 जिलों में ओलावृष्टि हुई है। शेष कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, गुना, राजगढ़, देवास रायसेन, विदिशा, खरगोन, सिवनी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, छिंदवाड़ा, और ग्वालियर में आंधी बारिश एवं ओलावृष्टि की खबरें आ रही है। 
  • सीहोर, रायसेन और शाजापुर जिले में तो इतने ओले गिरे कि नजारा कश्मीर जैसा दिखा। खेत, सड़क, गली-मोहल्लों और घर की छतों पर ओलों की चादर बिछ गई। 
  • शाजापुर, नर्मदापुरम और धार समेत कई जिलों में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। 
  • दमोह में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। जिससे शहर की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। 
  • हरदा में शाम 4 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। यहां बादलों की तेज गरज और बिजली की चमक के बीच रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। 

पंजाब-हरियाणा के हिस्से के बादल मध्यप्रदेश में उपद्रव कर रहे हैं 

दरअसल यह बादल मध्यप्रदेश के नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होता हुआ भारत के पंजाब एवं हरियाणा इलाकों में आकर बरसता है। इस साल की शुरुआत से ही पृथ्वी के पश्चिमी समुद्रों में तूफान से उठने वाले बादल मध्य प्रदेश तक आ रहे हैं। कुछ बादल तो मध्यप्रदेश क्रॉस करके आगे भी जा रहे हैं। प्रकृति में ऐसा परिवर्तन बहुत कम देखने को मिलता है। यही कारण है कि मौसम विभाग के वैज्ञानिक कोई सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं। सेटेलाइट से मिले चित्रों के आधार पर केवल इतना कहा जा सकता है कि, बादलों का जमावड़ा काफी घना है और कम से कम 4 मई तक मध्यप्रदेश के आसमान पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बादल पब्लिक की लाइफ को डिस्टर्ब करते रहेंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });