Madhya Pradesh Higher Education Department news
मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा समस्त यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में शैक्षणिक एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के युक्ति युक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंत्रालय ने समस्त अतिरिक्त संचालक से अतिशेष शैक्षणिक एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।
अतिशेष कर्मचारियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का परिपत्र
श्री वीरन सिंह भलावी अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी परिपत्र दिनांक 21 अप्रैल 2030 के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के समस्त अतिरिक्त संचालकों से कहा गया है कि, सरकारी कॉलेजों एवं समस्त अतिरिक्त संचालक कार्यालयों में कार्यरत अतिशेष असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर, टीचिंग एवं नॉनटीचिंग अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 24 अप्रैल 2023 तक मंत्रालय की शाखा क्रमांक 1 के ईमेल सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराएं।
मंत्रालय द्वारा इसके लिए प्रारूप भी जारी किया गया है। परिपत्र एवं प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उसी यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां से परिपत्र एवं प्रारूप सिंगल क्लिक DOWNLOAD किए जा सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।