मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के लिए चयनित किए गए उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए एक और अवसर दिया गया है। शिक्षकों को ज्वाइन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
आयुक्त जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक / शिक्षा स्था. 2/691/11/2023/8886 भोपाल, दिनांक- 25/4/23 के माध्यम से कमिश्नर ने समस्त असिस्टेंट कमिश्नर अथवा जिला संयोजक को सूचित किया है कि, कार्यालयीन पत्र क्रमांक / शिक्षा स्थापना-2/691111/2023/8136 भोपाल दिनांक 13-04-2023 को जारी कार्यग्रहण संबंधी सूचना जिसके अनुसार नव नियुक्त शिक्षकों को दिनांक 24.04.2023 तक कार्यग्रहण करने की तिथि निर्धारित की गई थी में वृद्धि करते हुए कार्य ग्रहण की अवधि दिनांक 01.05.2023 तिथि निर्धारित की जाती है।
अतः ऐसे नवनियुक्त शिक्षक जिनके द्वारा अभी तक कार्यभार ग्रहण नही किया गया है उन्हे दिनांक 01.05.2023 तक कार्य भार ग्रहण कराये जाने की अनुमति दी जाती है।
संबंधित जिला अधिकारी नवि नियुक्त उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों की कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी दिनांक 03.05.2023 तक गूगल ड्राईव पर अपडेट कर अनिवार्यत: इस कार्यालय की विभागीय ई.मेल आई.डी. shikshasthapna.ct@mp.gov.in पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।