Madhya Pradesh Public Service Commission indore news
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 विशेष मुख्य परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा सिस्टम एनालिस्ट भर्ती स्थगित कर दी गई है और वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन कैंडिडेट रिजेक्शन लिस्ट जारी की गई है।
MPPSC State Forest Service Main Exam 2019 (Special Exam) Final Answer Key
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य वन सेवा विशेष मुख्य परीक्षा 2019 की प्राविधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। आपत्तियों पर विशेषज्ञ समिति के निर्णय के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां क्लिक करें एवं ऑफिशियल वेबसाइट से Final Answer Key DPWNLOAD करें।
MPPSC System Analyst Exam 2023 भर्ती प्रक्रिया स्थगित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर विभाग में सिस्टम एनालिस्ट वैकेंसी हेतु भर्ती परीक्षा की घोषणा 13 मार्च 2023 को की गई थी। इसके आवेदन दिनांक 17 अप्रैल से प्रारंभ किए जाने से परंतु प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है अतः ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होगी।
MPPSC- Veterinary Assistant Surgeon 2021, Candidature Rejection
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी एक अन्य विज्ञप्ति में बताया गया है कि पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के 129 पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया संचालित है। मुख्य परीक्षा के बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें सुश्री अपूर्वा वर्मा द्वारा लास्ट डेट तक डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं किए गए और श्री रवि कुमार तिवारी के पास पशु चिकित्सा परिषद का परमानेंट रजिस्ट्रेशन नहीं है इसलिए दोनों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। यदि दोनों को कोई आपत्ति है तो वह 10 दिवस के भीतर अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।