भोपाल में NHM संविदा कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू - MP NEWS

भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी आज अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जेपी अस्पताल परिसर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर के नेतृत्व में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। आज भूख हड़ताल पर बैठने वालों में कमला देवी, नेहा चौरे, और मीना शुक्ला शामिल हुईं। 

संगठन मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली हड़ताल के समय शासन ने एक माह का आश्वसन दिया था लेकिन तीन माह के बीत जाने के बाद अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया इसलिए प्रदेश के समस्त कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक शासन द्वारा हमारी मांगे मान नहीं ली जाती। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हड़ताली संविदा कर्मचारियों की मांगे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत काम करने वाले संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। 
दिनांक 5 जून 2018 की पॉलिसी के अनुसार नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतन तत्काल लागू किया जाए। 
सीएचओ कैडर को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स किए गए स्टाफ को फिर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए। 
बिना किसी अपराध के निष्कासित किए जाए सभी कर्मचारियों को वापस लिया जाए। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });