RDVV JABALPUR NEWS- विश्वविद्यालय परिसर में एंट्री के लिए नया नियम, पढ़िए

जबलपुर।
 मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलसचिव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री नहीं दी जाएगी।यूनिवर्सिटी कैंपस में टू व्हीलर से आने वाले सभी छात्रों को हेलमेट पहनकर आना होगा। 

दरअसल, सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आदेश में साफ है कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाकर ही चलें, ताकि हादसों के वक्त सुरक्षित रह सकें। कुलसचिव डा.दीपेश मिश्रा ने कहा कि छात्रों के हित के यह निर्णय लिया गया है ताकि दुर्घटना के समय सिर पर हेलमेट होने से वे सुरक्षित रहें।

RDVV JABALPUR के छात्रावासों में रहने वाले सभी विद्यार्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा

मैनेजमेंट ने डिसाइड किया है कि रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर के हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स का पुलिस वेरिफिकेशन होगा। सिविल लाइन थाने से वेरिफिकेशन करा कर जमा कराना होगा। इतना ही नहीं जहां उनका घर है वहां के पुलिस थाने से भी वेरिफिकेशन कराना पड़ेगा। आधार कार्ड, वोटर आईडी और मूलनिवासी के साथ एक एफिडेविट भी देना होगा। डा.विशाल बन्ने, वार्डन देवेंद्र छात्रावास रादुविवि ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!