Best Low investment high profit business ideas
बिजनेस छोटा हो या बड़ा यदि पैसा कमाना है तो उस कैटेगरी में काम करना चाहिए जिसमें सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है। जैसे किड्स कैटेगरी क्योंकि लोग खुद से ज्यादा अपने बच्चों पर खर्च करते हैं या फिर दुकानदारों के लिए कोई ऐसा प्रोडक्ट जो उनकी बिक्री को बढ़ाने में मदद करता है। चलिए आज कुछ ऐसा ही बिजनेस प्लान बनाते हैं:-
Business Opportunity
हर शहर में बाजार होता है। बाजार में दुकानदार होते हैं और दुकानदारों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है। ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए, अपने बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए कारोबारी विज्ञापन करते हैं लेकिन उन्हें उनके विज्ञापन का इतना रिस्पांस नहीं मिलता जितना खर्चा हो जाता है।
- अखबार में विज्ञापन का ज्यादा फायदा नहीं होता क्योंकि लोग समाचार और सूचनाओं के लिए अखबार पढ़ते हैं। सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि जितने अखबार वितरित होते हैं, उनमें से बहुत सारे अखबार तो पढ़े ही नहीं जाते।
- विज्ञापन होर्डिंग बहुत बड़ा दिखाई देता है परंतु सड़क के किनारे लगा होता है। अब कोई सड़क पर रुककर विज्ञापन तो नहीं देखेगा। हां बस थोड़ी बहुत ब्रांडिंग हो जाती है।
- टीवी पर लोग मनोरंजन के लिए आते हैं। उसके बीच में यदि विज्ञापन आ जाए तो लोग चैनल चेंज कर देते हैं। दुकानदार के पैसे खर्च हो जाते हैं और विज्ञापन का रिस्पांस नहीं मिलता।
चलिए अपन इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं और इसे अपना बिजनेस मॉडल बनाते हैं।
सबसे पहले समझते हैं विज्ञापन का सिद्धांत
विज्ञापन का सीधा सा सिद्धांत है। विज्ञापन किसी भी व्यक्ति को तब दिखाई देना चाहिए जब उसको जरूरत हो, वह खरीदारी करने के मूड में हो। यदि कोई व्यक्ति बाजार में किसी प्रोडक्ट की तलाश कर रहा है और तब उसे पता चले कि वह प्रोडक्ट किस दुकान पर मिलेगा, सोचिए ऐसे विज्ञापन का कितना क्विक रिस्पांस आएगा।
Business Plan
- अपन भी एडवरटाइजिंग एजेंसी खोलेंगे लेकिन वैसी नहीं जैसी की अपने शहर में तमाम सारी चल रही है बल्कि कुछ अलग।
- कृपया इंटरनेट पर Led Backpack सर्च कीजिए।
- Led Backpack कंधे पर लटक जाते हैं और इसमें आप जो चाहे वह प्रदर्शित कर सकते हैं।
- स्टूडेंट्स काफी पसंद करते हैं और कई तरह के फोटो वीडियो चलाते रहते हैं परंतु अपन विज्ञापन चलाएंगे।
- बढ़िया क्वालिटी के एक Led Backpack की कीमत ₹15000 के आसपास है। अपन एक साथ 10 Led Backpack खरीदेंगे।
- अब अपन 10 असिस्टेंट नियुक्त करेंगे जो अपने कंधे पर Led Backpack लेकर वहां पर घूमेंगे जहां अपन बताएंगे।
- एक Led Backpack पर 5 विज्ञापन स्लाइड शो की तरह चलाए जा सकते हैं।
- फ्लेक्स और बैनर से लेकर होर्डिंग तक हर विज्ञापन पर काफी बड़ा खर्चा आता है परंतु इस पर नहीं आएगा क्योंकि Led Backpack केवल एक बार खरीदना है।
ग्राहकों की तलाश कैसे करेंगे
✔ अब अपन ऐसे दुकानदारों की लिस्ट बनाएंगे। जिनके विज्ञापन अखबार, टीवी, फ्लेक्स बैनर, विज्ञापन होर्डिंग और इंटरनेट आदि पर दिखाई देते हैं।
✔ ऐसे लोगों को विज्ञापन का महत्व पता होता है और वह किसी सस्ते एवं प्रभावी माध्यम की तलाश में है।
✔ अपन उन्हें अपने Led Backpack का डेमो दिखाएंगे और बताएंगे कि शाम के समय जब लोग बाजार में निकलते हैं तब हम उस स्थान पर आपका विज्ञापन प्रदर्शित करेंगे जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ होगी।
✔ इस प्रकार अपन बाजार में आए हुए लोगों को अपने विज्ञापनदाता व्यापारी तक पहुंचाने में मदद करेंगे और दुकानदार को क्विक रिस्पांस मिलेगा।
✔ साल में 3-4 मेले तो लगते ही है। उस समय अपनी बंपर कमाई होगी।
फायदा कितना होगा
- मान लेते एक सहयोगी शाम को 6 से 9 बजे तक यानी 3 घंटे के लिए ₹200 लेगा।
- अपन दुकानदार से मात्र ₹300 चार्ज करेंगे।
- 300-200=100 रुपए अपना नेट प्रॉफिट होगा।
- ₹100X10 बैग पैक= ₹1000
- प्रत्येक बैग पैक पर 5 विज्ञापन चलेंगे यानी ₹1000X5= ₹5000 अपना नेट प्रॉफिट।
- ₹5000X 30 दिन= ₹150000 महीना।
- लेकिन महीने के 30 दिन 10 बैग पैक के लिए पांच विज्ञापन मिलेंगे ही इसकी गारंटी नहीं है तो शुरुआत में अपन इसे 50% कम कर लेते हैं।
- ₹75000 महीने तो हर हाल में अपना नेट प्रॉफिट होगा।
पूंजी मात्र ₹150000 की लगी है लेकिन इससे कहीं बड़ा इन्वेस्टमेंट आपकी स्किल है जो 100% लगेगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।