whatsapp web- कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सएप कैसे चलाएं, सरल हिंदी में whatsapp web app download

How to use WhatsApp computer and laptop browser

व्हाट्सएप का उपयोग सारी दुनिया में किया जाता है। भारत में व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। यह लगातार खुद को अपडेट कर रहा है और अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखे हुए हैं। अब तो कई सरकारी कामकाज भी व्हाट्सएप पर होने लगे हैं और शासकीय दस्तावेजों का आदान-प्रदान व्हाट्सएप के माध्यम से होने लगा है। यही कारण है कि लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर व्हाट्सएप ओपन करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सएप कैसे चलाएं। 

whatsapp web गूगल क्रोम अथवा अपने ब्राउज़र पर खोलें

  • जिस इंटरनेट मॉडम से आपका कंप्यूटर कनेक्ट है उसी के वाईफाई से अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट कीजिए।
  • https://web.whatsapp.com/ पर क्लिक कीजिए। 
  • एक विंडो TAB ओपन होगा जिसमें QR CODE नजर आएगा। 
  • अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप ओपन करें। 
  • राइट हैंड साइड टॉप पर 3 डॉट्स दिखाई देंगे। उसे TAP करें। 
  • एक ड्रॉपडाउन ओपन होगा जिसमें तीसरे नंबर पर link devices विकल्प दिखाई देगा उसे TAP करें। 
  • संभावना है कि एक बार फिर आपको एक विकल्प दिखाई दे जिस पर लिखा होगा link a device उसे भी TAP करें। 
  • आपके मोबाइल में क्यूआर कोड स्केनर ओपन हो जाएगा। कंप्यूटर की स्क्रीन पर जो क्यू आर कोड दिखाई दे रहा है, उसे स्कैन करें। 
  • बस हो गया, आपके कंप्यूटर पर आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा। 
  • अगली बार जब आप अपने कंप्यूटर पर काम करेंगे तो आपको फिर से यह प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी। 
  • बस अपने मोबाइल को उसी वाईफाई से कनेक्ट कीजिए जिससे आपका कंप्यूटर चल रहा है। 
  • कंप्यूटर पर https://web.whatsapp.com/ ओपन कीजिए। आपका व्हाट्सएप आपके सामने होगा। 

whatsapp web app download

यदि आप मोबाइल पर है तो कृपया यहां क्लिक करके यूट्यूब पर वीडियो ओपन करें, कंप्यूटर एवं लैपटॉप में इसी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा वीडियो चल जाएगा.

whatsapp web apk - whatsapp web download for pc

व्हाट्सएप वेब एप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए कृपया https://www.whatsapp.com/download/ पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन के सामने एंड्राइड, आईओएस और विंडोज तीनों विकल्प दिखाई देंगे। विंडोज विकल्प का चयन करके आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप वेब एप डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो या ना हो, आप बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर से व्हाट्सएप का आनंद उठा सकते हैं। 

एक खास बात है कि आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आईओएस स्मार्टफोन और कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में संचालित कर सकते हैं। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!