BHOPAL- GWALIOR इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक और सुविधा बढ़ाई गई

NEWS ROOM
भोपाल। 
मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गर्मी के तीखे तेवर देखने मिल रहे हैं। रेल प्रशासन ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए  यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक AC चेयरकार श्रेणी का कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया है । 

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में 25 मई से 30 जून तक अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इससे जहां एक तरफ यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ मिल सकेगी तो दूसरी तरफ गर्मी से भी यात्रियों को राहत मिलेगी। 

कोच कम्पोजिशन - इस रेलगाड़ी में आस्थाई तौर पर कोच बढ़ने से अब 02 वातानुकूलित चेयरकार, 01 द्वितीय चेयरकार श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे ।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!