Madhya Pradesh Samvida karmchari news
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संविदा के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। समाचार लिखे जाने तक 7 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया जा चुका है।बताया गया है कि सुबह 6:00 बजे छापे की कार्रवाई शुरू की। आरोप है कि मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा के आधार पर सब इंजीनियर पद पर नियुक्ति प्राप्त करने के बाद हेमा मीणा ने बड़े पैमाने पर अवैध कमाई की है। अब तक लगभग 7 करोड रुपए की संपत्ति का पता लगाया जा चुका है। मीणा की मंथली सैलरी 30 हजार रुपए है। प्रॉपर्टी आय से 232% ज्यादा मिली है। मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। यह प्रारंभिक जानकारी है। कार्रवाई के शाम तक चलने की उम्मीद है।
संविदा सब इंजीनियर हेमा मीणा की अब तक ज्ञात संपत्ति
- बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि पिता के नाम पर।
- 1करोड़ रुपए का मकान।
- रायसेन और विदिशा में खरीदी करोड़ो की जमीन।
- आय से 232 प्रतिशत अधिक मिली प्रॉपर्टी।
ग़लत और ग़लती में मात्रा का ही नहीं, नियत का भी फ़र्क़ होता है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।