मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने दिनांक 22 मई 2023 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्सन की व्यवस्था निर्धारित की है।
डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी
ट्रैफिक पुलिस से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि, अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गो डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, टीटी नगर से रेलवे स्टेशन
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी. नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई. ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
भारत टॉकीज से रोशनपुरा
भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी. नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
न्यू भोपाल से नादरा बस स्टैंड- भोपाल स्टेशन नंबर 6
नये शहर से नादरा बस स्टेशन, भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र -06 की ओर जाने वाले वाहन चालक व्हीआईपी रोड, रायल मार्केट, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें।
न्यू भोपाल से भोपाल स्टेशन नंबर 1
नये शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र- 01की ओर जाने वाले वाहन चालक एम.पी नगर, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहा, आशोका गार्डन, 80 फिट रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें।
यदि वाहन चालकों द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन की ओर जाने के लिए जहांगीराबाद, तलैया तिराहा, भारत टॉकीज मार्ग एवं प्रभात चौराहा, बोगदा पुल मार्ग का उपयोग किया जाता है तो इस मार्ग पर यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए अपनी यात्रा पर्याप्त समय पूर्व शुरू करें।
मोतीलाल स्टेडियम महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम हेतु मार्ग एवं पार्किंग
• ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, गांधीपार्क होते हुए लाल परेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेगे।
• विदिशा, रायसेन, की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चौराहा, केरियर कॉलेज, अन्ना नगर, बोर्ड ऑफिस व्यापम, लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेगे। कोर्ट चौराहा होते हुए।
• होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन कॉलेज, व्यापम कोर्ट चौराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेगे।
आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 करें। पर सम्पर्क।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।