GWALIOR NEWS- इटावा अप डाउन के लिए मेमू ट्रेन शुरू, पढ़िए कब रवाना होगी

ग्वालियर। ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने हरी झण्डी दिखाकर इटावा के लिए रवाना किया। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा  श्री कमल माखीजानी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आरडी मौर्य, एसीएम श्री पंकज त्रिपाठी, स्टेशन निदेशक श्री एल आर सोलकी उपस्थित रहे। 

इटावा से ग्वालियर अप डाउन के लिए सबसे बढ़िया विकल्प

अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आरडी मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 8 डिब्बों की मेमू ट्रेन प्रतिदिन ग्वालियर से इटावा के बीच चलाई जाएगी। इटावा से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर ग्वालियर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।शाम 5 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर से इटावा के लिए रवाना होगी और इटावा देर शाम 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी तथा ग्वालियर से इटावा के बीच आने वाले प्रत्येक स्टेशन पर यह ट्रेन रूकेगी।

चक्रवाती तूफान मोचा अपडेट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इसका असर सोमवार (08 मई) से देखने को मिलेगा। 40 से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });