INDORE लोकायुक्त की कार्रवाई- बुरहानपुर में 3 अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर लोकायुक्त टीम ने बुरहानपुर के दो विभागों के 3 अधिकारी-कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आदिमजाती कल्याण विभाग के बाबू जयंत चौधरी को ऑफिस में ही रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

जयंत चौधरी ने शिकायतकर्ता से 2 लाख की सहायता राशि डालने के एवज में 15 हजार मांगे थे। जिसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की गई। आज 5 हजार की पहली किश्त देते समय बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है।सीएससी प्रभारी अंकित वर्मा और उसके साथी ने आधार आईडी बनाने के नाम पर 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। हर माह 10 हजार देने की मांग थी। 

पहली किश्त के एवज में 30 हजार की रिश्वत देते इंदौर लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई चल रही है।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });