इंदौर बाजार भाव- INDORE BAZAR BHAV

Bhopal Samachar
इंदौर के बाजार में सोने के भाव में ₹200 की कमी दर्ज की गई। मूंगफली के तेल के दामों में कमी आई है। जबकि मंडी में अरहर की दाल ₹200 और मूंग की दाल ₹200 प्रति कुंडल महंगी हो गई। 

इंदौर सराफा बाजार में सोने चांदी का भाव

स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 61600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 71200 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग। 

इंदौर खाद्य तेल भाव

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को‌ मूंगफली तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। तिलहन सरसों (निमाड़ी) 5800 से 5900, सोयाबीन 4700 से 5150 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल 1600 से 1620, सोयाबीन रिफाइंड तेल 900 से 905, सोयाबीन साल्वेंट 860 से 865, पाम तेल 935 से 940 रुपये प्रति 10 किलोग्राम। कपास्या खली कपास्या खली इंदौर 1700, कपास्या खली देवास 1700, कपास्या खली उज्जैन 1700, कपास्या खली खंडवा 1675, कपास्या खली बुरहानपुर 1675 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2575 रुपये प्रति क्विंटल। 

इंदौर मंडी दाल दलहन का भाव

संयोगिता गंज अनाज मंडी में‌ शनिवार को तुअर (अरहर) 200 रुपये और मूंग के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज मूंग की दाल 200 रुपये एवं मूंग‌ मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। दलहन चना कांटा 5150 से 5175, चना विशाल 4950 से 5075, मसूर 5550 से 5600, तुअर (अरहर) निमाड़ी 8200 से 9300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 9400 से 9500, तुअर (कर्नाटक) 9500 से 9700, मूंग 7400 से 8100, मूंग हल्की 6800 से 7300, उड़द 7400 से 8000, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल। दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 11700 से 11800 तुअर दाल फूल 12000 से 12100, तुअर दाल बोल्ड 13000 से 13700, आयातित तुअर दाल 10900 से 11000, चना दाल 6650 से 7150, मसूर दाल 7100 से 7400, मूंग दाल 9600 से 9900, मूंग मोगर 9900 से 10200, उड़द दाल 9400 से 9700, उड़द मोगर 10600 से 10900 रुपये प्रति क्विंटल। चावल बासमती (921) 11000 से 12000, तिबार 9000 से 9500, दुबार 8000 से 8500, मिनी दुबार 7000 से 7550, मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500 राजभोग 7000 से 7500, दूबराज 4000 से 4500, परमल 2800 से 3000, हंसा सैला 2900 से 3100, हंसा सफेद 2500 से 2700, पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!