इंदौर। इंदौर में 31 मई तक इंदौर गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान राजवाड़ा पर हर शाम 7.30 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 मई को भगोरिया नृत्य, 27 मई को ओडीसी नृत्य, 28 मई को कालबेलिया नृत्य, प्रसिद्ध नृत्यांगना रागिनी मक्कर तथा उनके दल द्वारा 29 मई को देवी नृत्य तथा 30 मई को रासलीला नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौड़ ने बताया कि इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक में राजनगर दर्जी समाज धर्मशाला, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-दो में बंधन गार्डन लवकुश सुखलिया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 में शिवाजी नगर कम्युनिटी हॉल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 में साईं बाबा पब्लिक स्कूल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 में कबीर चौक गोमा की फेल तथा राऊ विधानसभा क्षेत्र में कुंदन नगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच की जाएगी। साथ ही दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी होगा। शिविरों में ब्लड प्रेशर, शुगर तथा हिमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच की व्यवस्था भी की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों पर संगोष्ठी एवं खेलों का आयोजन भी इस दिन सुबह 9 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक होगा। स्थाेनीय ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार इंदौर में महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। इस दौरान यहां पर विभिन्न समाजसेवी, स्वैच्छिक संगठनों, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।