जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर कलेक्टर ने पूरे जिले में कृषि उपज की खरीदी को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा से जारी आदेश में बताया गया है कि, असामयिक बारिश को देखते हुये जबलपुर जिले में 2 और 3 मई को समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी का कार्य नहीं होगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस बारे में आदेश जारी कर दोनों दिन फसल के उपार्जन पर रोक लगा दी है। श्री सुमन ने आदेश में उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उपार्जन का कार्य कर रही सभी संस्थाओं के प्रबंधक, केंद्र प्रभारी, सर्वेयर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को इन दो दिनों में पूर्व में उपार्जित मात्रा को सुखाने एवं गोदामों में सुरक्षित भंडारण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
किसानों की अमानक धान वापस की जाएगी कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन में जिन किसानों की अमानक धान हैं उन्हें वापसी की कार्यवाही करें, गेहूं उपार्जन में लापरवाही के कारण उपार्जित गेहूं भीगने पर संबंधित अधिकारियों से इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि खरीदी सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में रहता है अत: इसमें लापरवाही विल्कुल न करें। किसानों के भुगतान को लेकर कहा की समय पर उनके भुगतान सुनिश्चित हो जायें।