जबलपुर। पूर्व भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के इकलौते पुत्र अतुल पटेल का नर्मदा नदी के दद्दा घाट में डूबने से हुई मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय अतुल पटेल आज सुबह लगभग 10 बजे के आस पास अपने दोस्तों के साथ नर्मदा जी के दद्दा घाट पर नहाने गया था उसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण नर्मदा के तेज बहाव में बह गया, जानकारी के मुताबिक अतुल पटेल से तैरते नहीं बनता था। ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे के बाद शव को बरामद किया गया है।
मौके पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए मेडीकल कॉलेज भिजवाया है, इस संबंध में तिलवारा थाना प्रभारी सरिता बर्मन से बात की तो मेडीकल कॉलेज में व्यस्तता होने की वजह से उक्त घटना की जानकारी देने में असमर्थता जाहिर की।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।