MP IAS TRASFER LIST- मध्य प्रदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh government news 

मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इसमें 6 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं जबकि 12 अधिकारियों के प्रभार एवं अतिरिक्त प्रभार में परिवर्तन हुए हैं। 

मध्य प्रदेश भाप्रसे अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट 

  • श्री जॉन किंग्सली ए आर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से सचिव नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा जल संसाधन विभाग एवं संचालक पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्रीमती स्वाति मीणा नायक प्रबंध संचालक महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा पदेन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग से सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग। 
  • श्री गोपाल चंद्र डाड विकअ सह आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं संचालक घुमंतू और अर्ध घुमंतु जनजाति मध्यप्रदेश से विकअ सह आयुक्त चिकित्सा शिक्षा भोपाल तथा अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं विकअ सह आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं संचालक घुमंतू और अर्ध घुमंतु जनजाति मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री अभिषेक सिंह उपसचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल। 
  • श्री रत्नाकर झा उप सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भोपाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार से उप सचिव श्रम विभाग तथा सचिव मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त मध्य प्रदेश असंगठित शहरी अथवा ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री संजय कुमार जैन उपसचिव श्रम विभाग तथा सचिव मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त मध्य प्रदेश असंगठित शहरी अथवा ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल तथा उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार से उपसचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भोपाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 

2 / श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, भाप्रसे (1992) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

3 / श्री अनिरूद्ध मुकर्जी, भाप्रसे (1993), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा महानिदेशक, आर.सी. व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

4 / श्री सचिन सिन्हा, भाप्रसे (1995), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, श्रम विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

5/ श्री उमाकांत उमराव, भाप्रसे (1996) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

6/ श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, भाप्रसे (1997) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

7/ श्री मुकेश चन्द गुप्ता, भाप्रसे (1998) वि.क.अ. - सह - आयुक्त सह-संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, भोपाल तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

8/ श्री पी. नरहरि, भाप्रसे (2001), सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आयुक्त उद्योग, मध्यप्रदेश भोपाल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

9 / श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव (2009), अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

10 / श्री मनोज पुष्प, भाप्रसे (2011), उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग ( अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

11 / उपरोक्तानुसार श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, भाप्रसे (2000). आयुक्त सह-संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्यति एवं होम्योपेथी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल सचिव, मध्यप्रदेश शासन, • आयुष विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। 

12 / उपरोक्तानुसार श्री अनिरूद्ध मुकर्जी द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अविनाश लवानिया, भाप्रसे (2009), प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

13 / उपरोक्तानुसार श्री सचिन सिन्हा द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री ई. रमेश कुमार, भाप्रसे (1999) वि.क. अ. सह आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, मध्यप्रदेश भोपाल तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ( अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

14 / उपरोक्तानुसार श्री उमाकांत उमराव द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री विवेक कुमार पोरवाल, भाप्रसे (2000), सचिव, मुख्यमंत्री एवं सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग तथा विमानन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

15 / उपरोक्तानुसार श्री पी. नरहरि द्वारा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती दीप्ति गौड़ मुकर्जी, भाप्रसे (1993), प्रमुख सचिव, "कार्मिक", मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ( अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

16 / उपरोक्तानुसार श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख, भाप्रसे (1996) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास (अतिरिक्त प्रभार) केवल संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!