सीहोर। देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीहोर कलेक्टर ने इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों को आमंत्रित किया है। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवी लोक महोत्सव 31 मई को आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसी दिन देवी लोक महोत्सव की आधारशिला भी रखी जाएगी। अनुमान है कि समारोह में एक लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे।
सलकनपुर देवी लोक महोत्सव- यह होंगी प्रतियोगिताएं
देवी लोक महोत्सव में 29 मई को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कुल 1425 टीमों ने पंजीयन कराया है। इन प्रतियोगिता में कुल 9280 प्रतिभागी भाग लेंगे। देवी धाम सलकनपुर में दोपहर 2 बजे देवी लोक महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर 3 से 5 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता, 5 से 6 बजे तक कलश व पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता तथा मिट्टी के दिए सजाओ प्रतियोगिता 6 से 7 बजे तक 6 से 12 वर्ष तथा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए माता का श्रंगार प्रतियोगिता 7 से 8 बजे तक महिला भजन मंडल द्वारा भजन प्रतियोगिता 8 से 9 बजे तक 51 हजार दीप का प्रज्वलन तथा 9 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
सलकनपुर देवी लोक महोत्सव- प्रतिभाओं को पुरस्कार
देवी लोक महोत्सव में 29 मई को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कलश एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये, 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार, मिट्टी के दीए सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार व 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
सलकनपुर देवी लोक महोत्सव- भजन प्रतियोगिता
देवीलोक महोत्सव में महिला भजन मंडल द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम एक लाख 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये, तृतीय 51 हजार एवं 50 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। देवीलोक महोत्सव में 6 से 12 वर्ष की बालिकाओं एवं 12 से 18 वर्ष की बालिकाओं के लिए माता का श्रंगार प्रतियोगिता अलग-अलग आयोजित होगी, जिसमें प्रथम 25 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार एवं सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद 51 हजार दीपक का प्रज्ज्वलन किया जाएगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।