Madhya Pradesh Government School Education Department news
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला परियोजना समन्वयक के नाम एक पत्र जारी करके राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन, नामांकन प्रक्रिया एवं चयन के मापदंड के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन कहां करें
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल से जारी पत्र में लिखा है कि, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2023 हेतु प्रदेश के शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन / नामांकन प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता एवं चयन के मापदण्ड प्रसारित किये गये हैं। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के आवेदन / नामांकन हेतु विमर्श पोर्टल दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 30 मई 2023 तक के लिए खुला है। इस पोर्टल पर आवेदन / नामांकन की प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि अथवा समस्या होने पर हेल्पलाइन ईमेल पता dpitaward@gmail.com पर समस्या दर्ज कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
श्री धीरेंद्र चतुर्वेदी अपर संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि तक अधिकाधिक शिक्षकों के राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर जिला स्तरीय वयन समिति की बैठक आहूत कर सभाग स्तरीय चयन समिति को अनुशंसाएँ प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।