MP NEWS- कक्षा 5 एवं 8 का रिजल्ट रिवाइज होगा, पुनर्मूल्यांकन के आदेश जारी

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा के अंतर्गत बोर्ड पैटर्न पर हुई कक्षा पांच एवं कक्षा 8 का रिजल्ट रिवाइज किया जाएगा। कुछ गड़बड़ियों की संभावना सामने आई है। उनकी जांच की जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से पुनर्मूल्यांकन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश की डायरेक्ट लिंक न्यूज़ में उपलब्ध करा रहे हैं। सिंगल क्लिक से DOWNLOAD कर सकते हैं। 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा- कक्षा पांच एवं आठ के रिजल्ट में गड़बड़ी की संभावना

श्री धनराजू एस, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल के हस्ताक्षर से समस्त कलेक्टर सह मिशन संचालक के नाम जारी परिपत्र क्रमांक 7580 दिनांक 23 मई 2023 में लिखा है कि, कक्षा पांच एवं कक्षा 8 के वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनांक 15 मई को घोषित किए जा चुके हैं। परीक्षा परिणामों का सूक्ष्म विश्लेषण करने पर पाया गया कि कुछ छात्र एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं जबकि शेष विषय में उत्तीर्ण है। ऐसे प्रकरणों में प्रतीत होता है कि मूल्यांकन या पोर्टल पर अंको की प्रविष्टि में किसी विसंगति की संभावना है। 

गलती सुधारने के लिए पुनर्मूल्यांकन

ऐसी संभावित गलतियों के कारण छात्रों का अहित ना हो, इस उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे समस्त छात्र जो केवल एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य पुनर्मूल्यांकन/ अंको की पुनर्गठन/ पुन:प्रविष्टि की जाए। यहां क्लिक करके सर्वोच्च प्राथमिकता वाला आदेश तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!