मध्य प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वित्त विभाग एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की राशि अगले सप्ताह तक विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को पिछले साल की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई थी।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की राशि जारी कराने सुरेंद्र ने मुलाकात की
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि, आज दोपहर में मध्यप्रदेश की खेल युवक कल्याण एवम तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को "मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना" के पात्र छात्रों को गत वर्ष की राशि अभी तक न प्राप्त होने के बारे में अवगत कराया था। श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने तत्परता दिखाते हुए "मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना" से संबंधित अधिकारियों एवम वित्त विभाग को भी बात की। अगले हफ्ते तक सभी विद्यार्थियों की राशि पहुंच जायेगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
श्रीमंत @yashodhararaje जी ने तत्परता दिखाते हुए "मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना" से संबंधित अधिकारियों एवम वित्त विभाग को भी बात की।
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) May 12, 2023
अगले हफ्ते तक सभी विद्यार्थियों की राशि पहुंच जायेगी।@shivprakashbjp @ajayjamwalbjp @PMuralidharRao @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @HitanandSharma https://t.co/OR2B9wzBQa