MP NEWS- शिवपुरी में यशोधरा राजे सिंधिया को, वफादार परिवार से सबसे कड़ी चुनौती

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh Chunav politics news

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रत्याशी चयन का दौर चल रहा है। शिवपुरी विधानसभा सीट पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि एक तो यह सीट यशोधरा राजे सिंधिया का निर्वाचन क्षेत्र है और दूसरा पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी जानना चाहते हैं कि, पब्लिक का मूड क्या है। इस बीच खबर आ रही है कि यशोधरा राजे सिंधिया को सिंधिया राजघराने के एक वफादार परिवार से सबसे कड़ी चुनौती मिलने वाली है। 

यशोधरा के खिलाफ चुनाव में उतरेगा सांवल दास गुप्ता का परिवार

खबर मिली है कि जीवन भर सिंधिया राजपरिवार से जुड़े रहे स्वर्गीय श्री सांवल दास गुप्ता का परिवार इस बार यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव की तैयारी कर रहा है। श्री राकेश गुप्ता जो फिलहाल भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर के नेता श्री सतीश सिकरवार के माध्यम से बात पक्की हो गई है और यही कारण है कि श्री राकेश गुप्ता ने 8 मई 2023 की शाम 5:35 बजे अपनी डीपी चेंज कर दी। अब उनकी फोटो के पीछे तिरंगा दिखाई देता है। श्री राकेश गुप्ता अथवा सांवल दास गुप्ता परिवार की ओर से इस समाचार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु उनके परिवार से जुड़े हुए परिवार जैसे लोगों ने खबर को सही बताया है। 

जनाधार के बावजूद सांवल दास गुप्ता ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था

स्वर्गीय श्री सांवल दासगुप्ता ने सन 2003 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री देवेंद्र जैन के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उस समय पूरे प्रदेश में दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लहर चल रही थी। इसके बावजूद स्वर्गीय श्री सांवल दास गुप्ता मात्र 2000 वोट के अंतर से चुनाव हारे थे। जब कांग्रेस पार्टी ने श्री सांवर दास गुप्ता को यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहा तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया था। यानी परिवार के प्रति समर्पण, पार्टी के प्रति निष्ठा से बड़ा था। 

कमलनाथ शिवपुरी विधानसभा से वैश्य प्रत्याशी चाहते हैं 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट श्री कमलनाथ शिवपुरी विधानसभा से वैश्य समाज का प्रत्याशी चाहते हैं। कमलनाथ की रणनीति है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक स्टार प्रचारक को उसी की विधानसभा में बांध कर रख दिया जाए। खबर है कि सबसे पहले श्री जितेंद्र जैन गोटू को ऑफर किया गया था परंतु उन्होंने यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। कमलनाथ की टीम विकल्प के रूप में शिवपुरी विधानसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी को सर्च कर रही है और इस सर्च रिजल्ट में भी जिस नेता का नाम सबसे टॉप पर आ रहा है, जो यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ ब्राहमण समाज को लामबंद कर सकता है, वह नेता भी फिलहाल भारतीय जनता पार्टी में है। 

वैसे एक और कैंडिडेट है। माना जा रहा है कि यदि उसके हित प्रभावित हुए तो वह गुस्से में आकर निर्दलीय चुनाव लड़ सकता है। यदि वह अपनी सक्रियता वाले क्षेत्र से चुनाव लड़ा तो पता नहीं क्या होगा परंतु यदि शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ गया तो यशोधरा राजे सिंधिया के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।

कुल मिलाकर इस बार पूरी संभावना है कि शिवपुरी विधानसभा से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ कोई ऐसा प्रत्याशी चुनाव लड़े जो टिकट मिलने से पहले तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हो। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!