Madhya Pradesh mukhymantri Sikho kamao Yojana
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंत्री परिषद की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत आईटीआई से लेकर हायर एजुकेशन तक कंप्लीट कर चुके युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस दौरान उन्हें 8-10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत फॉर्म भरने की प्रक्रिया 7 जून से प्रारंभ हो जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान मासिक भत्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मंत्रालय से जारी आधिकारिक सूचना पढ़िए
मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय से जारी जानकारी में मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि,तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना “मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना” को लागू करने की स्वीकृति दी गई। इसके अंतर्गत, कम से कम एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण कराने के उद्देश्य से राशि रूपये एक हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई।
इस योजना अंतर्गत 18 से 29 वर्ष के युवा जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी है तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8000 से 10000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा; स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन द्वारा DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।