Madhya Pradesh school education department news
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव द्वारा उज्जैन छोड़कर शेष सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। आदेश का पालन करने हेतु 2 दिन का समय दिया गया है।
नोटिस में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2022-2023 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनांक 28.04.2023 को घोषित किया गया था। लेकिन दिनांक 08.05 2023 तक विमर्श पोर्टल पर उज्जैन जिले को छोड़कर किसी भी जिले ने परिक्षा परिणामों की शत्-प्रतिशत एंट्री नहीं की है जिससे कक्षा 9वीं एवं 11वीं में पूरक पात्रताधारी परीक्षार्थियों की संख्या आकलन नहीं हो पा रहा है एवं पूरक परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हो पा रहा है।
अत दो दिवस के अंदर सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम विद्यालय के लॉग ईन से विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट करना सुनिश्चित करें। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।