Madhya Pradesh school education employees news
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के तबादले लेट हो गए हैं। 15 मई से तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए थी परंतु अभी तक तबादलों की प्रक्रिया के लिए प्रारंभिक कार्रवाई भी शुरू नहीं हुई है। वरिष्ठ पदों का प्रभाव देने की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरे होने के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। एक खबर यह भी आई है कि इस साल शिक्षकों के ट्रांसफर टल भी सकते हैं।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले कब से शुरू होंगे
आधिकारिक तौर पर इसकी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने की प्रक्रिया के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी। एक अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जून से शिक्षकों के तबादले शुरू हो जाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि इस बार शहरी क्षेत्र के शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर किया जाएगा, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की भारी कमी हो गई है।
ट्रांसफर टल भी सकते हैं, मुख्यमंत्री तनाव नहीं चाहते
एक खबर यह भी है कि मध्य प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर चुनावी साल में टाले जा सकते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रांसफर के कारण किसी भी प्रकार का तनाव नहीं चाहते और यह 100% सुनिश्चित है कि स्कूल शिक्षा विभाग में यदि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हुई तो तनाव जरूर होगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।