भोपाल। 18 मई दिन गुरुवार को रविंद्र भवन के सामने पॉलिटेक्निक चौराहे पर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने वर्तमान में चल रही शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम पुलिस प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन पत्र सौंपा। दोपहर बाद लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों की प्रमुख मांगे
1. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के पदों में वृद्धि की जाए।
2. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू,संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,बायोलॉजी एवं कॉमर्स आदि के पदों में वृद्धि की जाए।
3. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए
4. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 6530 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
5. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 51000 पदों पर भर्ती की जाए।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्यामलाल रविदास, मंगल सिंह, देवीसिंह पटेल, रतन सिंह, रामगोपाल पाटीदार, जानकीलाल पाटीदार, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ममता नरवरिया, लीलेन्द्र मेहरा, राजाराम मोली सहित सैकड़ों पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।