मध्य प्रदेश के अशोकनगर से लेकर गुना और शिवपुरी जिलों के सभी रेलवे स्टेशन से संबंधित यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। अशोकनगर से ग्वालियर के लिए मेमू ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सुबह 05:00 बजे अशोकनगर से रवाना होगी और 11:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। शाम को 6:00 बजे ग्वालियर से वापस अशोकनगर के लिए रवाना होगी। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को इसके बारे में पत्र लिखा है।
अशोक नगर ग्वालियर मेमू ट्रेन के स्टॉपेज
रेल मंत्री को लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि अशोकनगर–गुना एवं शिवपुरी जिले के हजारों यात्री प्रतिदिन शासकीय एवं स्वास्थ्य संबंधी कामों से ग्वालियर तक आवागमन करते हैं पर इन जिलों में सुबह ग्वालियर जाने के लिए कोई नियमित रेल सेवा नहीं है अनेक लंबी दूरी की ट्रैन इन जिलों से गुजरती भी हैं तो उनमें आरक्षण मिलना इतना आसान नहीं होता है। आग्रह किया है कि अगर अशोकनगर से ग्वालियर के लिये मेमू ट्रैन प्रारंभ की जाये जो प्रातः 05:00 बजे अशोकनगर से चलकर 11:00 बजे तक ग्वालियर पहुंच जाये एवं शाम को 6:00 ग्वालियर से वापस चलकर 12:00 बजे तक अशोकनगर पहुंच जाये तो इस ट्रैन के द्वारा हजारों नागरिक जो अशोकनगर– साढौरा– पगारा– गुना– म्याना– बदरवास– कोलारस– शिवपुरी- मोहना जैसे स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार एवं बसों की भीड़ में अनावश्यक परेशान होते हैं उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी।
सुरेन्द्र शर्मा ने उम्मीद जताई है कि अशोकनगर गुना शिवपुरी तीनों जिलों के आम नागरिकों के हितों को देखते हुए अशोकनगर से ग्वालियर मेमू ट्रेन की सौगात रेल मंत्री अवश्य देंगे। भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने रेल मंत्री को लिखे पत्र की प्रतिलिपि स्थानीय जनप्रतिनिधियों श्रीमान नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री भारत सरकार, श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार, श्रीमान विवेक शेजवलकर सांसद ग्वालियर, श्रीमान केपी सिंह यादव सांसद शिवपुरी के साथ साथ डी.आर.एम महोदय भोपाल को भी भेजी है जिससे उचित प्रयास होकर शीघ्र कार्यवाही हो सके एवम क्षेत्र की जनता को यह सौगात मिल सके।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।