Madhya Pradesh politics news
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा के बीच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय आए और आधे घंटे तक संगठन के नेताओं से बात करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए।
प्रह्लाद पटेल समर्थकों का अति उत्साह, नियुक्ति से पहले बधाई
केंद्रीय मंत्री एवं महाकौशल क्षेत्र के बड़े भाजपा नेता श्री प्रहलाद पटेल के बारे में पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी। उनके समर्थकों का दावा था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर श्री विष्णु दत्त शर्मा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और किसी भी समय श्री प्रहलाद पटेल की नियुक्ति की घोषणा हो सकती है। समर्थकों ने अति उत्साह में श्री पटेल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा करके बधाइयां देना शुरू कर दिया। स्वभाव है सब कुछ अपने आप नहीं हुआ है। श्री पटेल की टीम में कोई तो है जिसने समर्थकों को बताया कि नियुक्ति हो गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली रवाना
2 दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं श्री गोपाल भार्गव द्वारा राजधानी में बवाल खड़ा कर दिया गया था। जैसे तैसे वह तनाव खत्म हुआ तो, यह नया तनाव शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:00 बजे अचानक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से आधे घंटे तक चर्चा की। इसके बाद सीधे दिल्ली रवाना हो गए। सामान्य तौर पर श्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया के कैमरा देखते ही रुक जाते हैं, कोई ना कोई बयान जरूर देते हैं परंतु इस बार उन्होंने कैमरा की तरफ देखा भी नहीं।
इधर सिंधिया समर्थकों का मानना है कि, चुनावी साल में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे जबकि सागर से कनेक्टेड कुछ पत्रकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। इसी खेल को बिगाड़ने के लिए श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं श्री गोपाल भार्गव द्वारा मंगलवार एवं बुधवार को राजधानी में हाई प्रोफाइल ड्रामा किया गया था।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।