Madhya Pradesh Chunav politics news
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का माहौल चल रहा है। अपने लक्ष्य की तरफ दौड़ते रहना और प्रतिस्पर्धी के रास्ते में केले के छिलके डालना पुरानी रणनीति है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव श्री राकेश सिंह यादव ने दावा किया है कि जबलपुर के नेता एवं पूर्व मंत्री श्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा पर लगाए गए आरोप, असल में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन पर किया गया हमला है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा के बीच का तनाव है
श्री राकेश सिंह यादव का दावा है कि इस हमले में श्री विष्णु दत्त शर्मा को नुकसान पहुंचा है। उनकी छवि प्रभावित हुई है। श्री यादव ने कहा कि, श्री विष्णु दत्त शर्मा को श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें डर है कि टिकट वितरण के दौरान श्री शर्मा उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगे।
वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाना चाहते हैं सिंधिया
श्री यादव ने यह भी दावा किया कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चाहते हैं कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया जाए। यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने गृहमंत्री डॉ अमित शाह की एक खास रणनीति के तहत तारीफ की क्योंकि उन्हें मालूम है कि श्री जेपी नड्डा से काम नहीं चलेगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।