Social Justice and Disabled Welfare Department ,Madhya Pradesh द्वारा संचालित शासकीय श्रवण बधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जबलपुर भेड़ाघाट रोड़ बायपास चौक जबलपुर में नवीन शिक्षण सत्र में मूक बधिर बालक-बालिकाओं का नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश आवेदन कार्यालय से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं।
संस्था के अधीक्षक के अनुसार शासकीय श्रवण बधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक संचालित है। विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक छात्रों को छात्रावासीय सुविधायें मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय की जाती है।
उन्होनें बताया कि सम्पूर्ण जबलपुर संभाग के प्रवेश के इच्छुक श्रवण बाधित बालक-बालिकाएं कार्यालयीन समय में आकर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।