Madhya Pradesh Animal Ambulance Toll Free Number
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 406 पशु चिकित्सा एंबुलेंस का शुभारंभ किया। इस एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक और एक असिस्टेंट उपलब्ध होगा। यह एंबुलेंस बुलाए जाने पर उस स्थान पर पहुंचेगी जहां बीमार पशु मौजूद है और वहीं पर उसका इलाज भी करेगी। यदि आवश्यक हुआ तो पशु को अस्पताल लेकर आए जाएगा।
मध्यप्रदेश वेटरनरी एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर
एम्बुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण आदि के लिए सभी संबंधित उपकरण मौजूद रहेंगे। कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक, पैरावेट और सहायक सह-चालक रहेंगे। एम्बुलेंस राज्य स्तरीय कॉल सेंटर से जुड़ी रहेंगी। एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग जीपीएस से की जायेगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।