Madhya Pradesh Board of Secondary Education mobile app
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप संचालित किया जा रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिनके लिए इससे पहले उन्हें एमपी बोर्ड भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल का मोबाइल ऐप
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के मोबाइल ऐप के माध्यम से छात्रों को दस्तावेज की कॉपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल पर ही आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में वर्ष-2004 से लेकर अब तक की अंक सूची, प्रमाण-पत्र, माइग्रेशन प्रमाण-पत्र लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से ही किए जा सकते हैं।
MP BOARD BHOPAL MOBILE APP DIRECT LINK
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा इसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति वहां से इसे निशुल्क डाउनलोड कर सकता है लेकिन मिलते जुलते नाम के किसी दूसरे मोबाइल एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग या किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए हमने उसकी डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराई है। कृपया यहां क्लिक करें, आप गूगल प्ले स्टोर के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश का आधिकारिक मोबाइल ऐप उपलब्ध है। सिंगल क्लिक से MP BSE MOBILE APP DOWNLOAD कर सकते हैं।