Madhya Pradesh public Service Commission, indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज जारी 2 सूचनाओं में से पहली सूचना में जिला सांख्यिकी अधिकारी भर्ती प्रक्रिया के स्थगित होने की जानकारी दी है जबकि दूसरी सूचना में स्टेनोटाइपिस्ट, कनिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक एवं सहायक ग्रेड - 3 भर्ती परीक्षा के निरस्त उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। जिसे ऑफिशल वेबसाइट के अलावा डायरेक्ट लिंक से भी DOWNLOAD कर सकते हैं।
MPPSC Assistant Director/ District Statistical Officer 2023 postpone
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी सूचना पत्र क्रमांक 01/05/2023 के अनुसार मध्यप्रदेश शासन की योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए सहायक संचालक/ जिला सांख्यिकी अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 13 मार्च 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 1 मई 2023 से प्रारंभ होनी थी। इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
MPPSC स्टेनोटाइपिस्ट, कनिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक एवं सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा निरस्त उम्मीदवारों की लिस्ट
एमपीपीएससी इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 1117 के अनुसार स्टेनोटाइपिस्ट, कनिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक एवं सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। जिनके नाम इस प्रकार हैं:-
- कुमारी देवकी भारती- अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा पास नहीं की
- रूपा बैगा- सीपीसीटी स्कोर कार्ड नहीं है।
- प्रधान बैगा- कंप्यूटर डिप्लोमा और सीपीसीटी स्कोर कार्ड दोनों नहीं है।
- तारेद्र कुमार मरकाम- कंप्यूटर डिप्लोमा और सीपीसीटी स्कोर कार्ड नहीं है।
- मोहन सिंह आदिवासी- सीपीसीटी परीक्षा में अंग्रेजी में फेल।
- दीपक भारती- सीपीसीटी स्कोर कार्ड नहीं, शीघ्र लेखन परीक्षा पास नहीं।
- गोविंद सिंह सहारिया- सीपीसीटी स्कोर कार्ड एवं शीघ्र लेखन परीक्षा नहीं।
- श्याम कुमार- मान्यता प्राप्त संस्था से शीघ्र लेखन परीक्षा उत्तीर्ण नहीं।
- शैलेंद्र कुमार बैगा- मान्यता प्राप्त संस्था से शीघ्र लेखन परीक्षा पास में ही।
- बबलू- कंप्यूटर दक्षता में अनुत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था का हिंदी शीघ्र लेखन प्रमाण पत्र नहीं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। डायरेक्ट लिंक की मदद से आप विज्ञप्ति क्रमांक 1117 सिंगल क्लिक से तब तक डाउनलोड कर सकते हैं तब तक कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।