MPTST 2023 VARG 1- तत्काल आवेदन करें, मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023

Madhya Pradesh High School Teacher Selection Test - 2023

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के लिए रूल बुक जारी कर दी गई थी। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 18 मई 2023 से प्रारंभ हो गई है। इससे पहले कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आए, सरकारी कंप्यूटर सर्वर रुठ जाए, फटाफट आवेदन कर दीजिए।

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 भर्ती परीक्षा 2023 
MPTST 2023- MP Teacher Selection Test Varg 1 - 2023 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि- 18 मई 2023 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन की प्रारंभ तिथि- 18 मई 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 1 जून 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन में संशोधन की लास्ट डेट- 6 जून 2023 
  • मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 चयन परीक्षा की तारीख- 2 अगस्त 2023 दिन बुधवार से प्रारंभ। 

परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 12-05 /2023/1- एक , भोपाल दिनांक 20 अप्रैल 2023 के अनुसार मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक भरवाए जाने वाले आवेदन पत्रों में आवेदकों को केवल प्रथम परीक्षा का आवेदन पत्र भरने के समय एक बार निर्धारित परीक्षा शुल्क देय होगा। उसके बाद उक्त अवधि तक कर्मचारी चयन मंडल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन करते समय आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एमपी ऑनलाइन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा। 

इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 क्वालीफाई कर ली है। रूल बुक प्राप्त करने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट जाएंगे जहां पर ROOL BOOK अपलोड की गई है। सिंगल क्लिक से DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });