Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science, Indore
श्री जीएस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर द्वारा छात्र समस्या समाधान शिविर की घोषणा की गई है। इसके तहत विद्यार्थियों की सभी प्रकार की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वह शिविर का लाभ उठाएं।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान सेकंड राउंड
श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, जिला कलेक्टर इन्दौर के पत्र क्रमांक 848 / अ.क.री. / 2022 दिनांक 04/05/2023 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संस्थान में विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (द्वितीय चरण) के अंतर्गत संस्थान में 10 से 25 मई, 2023 छात्र समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
SGSITS INDORE- सभी शिकायतों का समाधान होगा
शिविर में विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं यथा उपाधि प्रमाण पत्र, डूपलीकेट उपाधि प्रमाण पत्र, अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रों में नाम सुधार सहित सभी समस्याओं का उचित एवं त्वरित निराकरण किया जावेगा। संबधित विद्यार्थी इस हेतु कृपया संस्थान के रिसेपशन काउंटर स्थित शिविर में संपर्क करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।