SHIVPURI के 2 प्राचार्य सस्पेंड, GWALIOR कमिश्नर ने उनके डांस को अभद्र माना - MP NEWS

ग्वालियर। शिवपुरी जिले के करैरा उत्कृष्ट विद्यालय में CCLE ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान फिल्मी गाने पर डांस के वीडियो वायरल हो जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए ग्वालियर कमिश्नर ने डांस करने वाले दोनों प्राचार्य (श्री संजीव अग्रवाल एवं श्रीमती संगीता मांझी) को सस्पेंड कर दिया। 

सरकारी कर्मचारी द्वारा इस प्रकार का डांस दंडनीय अपराध

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में CCLE गतिविधि में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में CCLE की चल रही ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अभद्र डांस का वीडियों वायरल होने के कारण शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है। इस क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी से दिनांक 18 मई 2023 को प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है।

श्रीमती संगीता मांझी प्रभारी प्राचार्य एवं श्री संजीव अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य, मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवर जिला शिवपुरी द्वारा किया गया। उक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत कदाचरण गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। 

अतएव श्रीमती संगीता मांझी प्रभारी प्राचार्य एवं श्री संजीव अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य, मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवर जिला शिवपुरी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के उपनियम 9(1) के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!