Best Low investment high profit business ideas
मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस इन दिनों काफी प्रॉफिट कमा रहे हैं क्योंकि इंडिया डिजिटल हो गया है। प्रोडक्ट बेचने में अब ज्यादा मुश्किल नहीं होती। बहुत सारे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मौजूद है और फिर अपनी ऑनलाइन वेबसाइट भी बना सकते हैं। मात्र ₹1000000 में आप एक ऐसे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं, जिस की डिमांड और बिक्री मार्केट में कई सालों से है और हमेशा बनी रहेगी। महीने का ₹200000 नेट प्रॉफिट बड़े आराम से बना सकते हैं।
BUSINESS OPPORTUNITY
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसमें अपॉर्चुनिटी का देखना बहुत जरूरी होता है। यदि अपन कपड़ों की बात करें तो सैकड़ों बड़े ब्रांड मार्केट में मौजूद है। फैशन के मामले में तो हर महीने कोई नया ब्रांड, कोई नया स्टार्टअप शुरू हो जाता है परंतु इसी इंडस्ट्री में एक कैटेगरी ऐसी है जिसमें कोई बड़ी कंपनी काम नहीं कर रही है। ऐसा नहीं है कि कोई भी काम नहीं कर रहा लेकिन अभी तक किसी ने अपना नाम स्थापित नहीं कर पाया है। यही मौका है जब अपन इस रेस में शामिल होकर अपने नाम को एक ब्रांड बना सकते हैं।
BUSINESS PLAN POINT TO POINT
- UNIFORM MANUFACTURING UNIT शुरू करना है।
- EXCLUSIVE UNIFORMS STORE लॉन्च करना है।
- कुछ मशीनों की जरूरत पड़ेगी।
- कच्चे माल में कुछ खास प्रकार के कपड़े और धागों की जरूरत पड़ेगी।
- एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाएंगे, जिससे ग्राहक डायरेक्ट खरीद सकते हैं।
- बढ़िया सा ब्रांड नेम जो UNIFORM की पहचान बन जाए।
- सभी प्रकार की प्रचलित यूनिफॉर्म की लिस्ट बनानी है।
- सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टिंग करनी है।
- गूगल बिजनेस, गूगल मैप्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, सभी प्रकार की बिजनेस डायरेक्टरी आदि पर लिस्टिंग करनी है।
ऐसा करने से अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपको घर बैठे ऑर्डर मिल जाएंगे और आप अपना पूरा ध्यान क्वालिटी एवं सप्लाई पर लगा सकेंगे।
कितने प्रकार की यूनिफार्म बना सकते हैं
- स्कूल यूनिफार्म।
- कॉलेज यूनिफॉर्म।
- होटल यूनिफॉर्म।
- कैटरिंग यूनिफॉर्म।
- सिक्योरिटी यूनिफॉर्म।
- सेल्स टीम यूनिफॉर्म।
- कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए यूनिफॉर्म।
- सरकारी विभागों के लिए यूनिफॉर्म।
इस प्रकार एक बहुत बड़ी लिस्ट तैयार हो जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि अपनी वेबसाइट पर केवल लिस्ट और फोटो अपलोड करनी है। स्टॉक में यूनिफार्म बनाकर रखने की जरूरत नहीं है। कपड़ा खरीद कर भी स्टोर करने की जरूरत नहीं है। यूनिफॉर्म किस कैटेगरी में लगातार डिमांड आ रही है केवल उसे ही स्टॉक करने की जरूरत है। फैशन इंडस्ट्री की तुलना में यूनिफार्म में डेड स्टॉक का खतरा कम होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि फिलहाल बाजार में कोई भी ऐसी कंपनी नहीं है जो सभी प्रकार की यूनिफार्म बनाती हो। आप शुरू करेंगे तो आपको फर्स्ट मूवर एडवांटेज मिलेगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।