Small Business Ideas- 2 लाख रुपए महीने तो GD बनकर कमा सकते हैं, कोई डिग्री डिप्लोमा नहीं चाहिए

Bhopal Samachar

New best business ideas in Hindi

140 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में पैसा कमाना मुश्किल काम नहीं है। यदि आपके पास पूंजी नहीं है तब भी आप अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। आत्मनिर्भर बन सकते हैं परंतु पूंजी की जगह पर आपको अपनी क्रिएटिविटी का निवेश करना होगा। आज अपन एक ऐसा न्यू बिजनेस प्रोजेक्ट बनाएंगे जिसमें जीरो इन्वेस्टमेंट के बावजूद हाई प्रॉफिट होगा। 

NEW BUSINESS OPPORTUNITY

लोगों की लाइफ स्टाइल बदल रही है। कुछ सालों पहले तक लोग अपने घर में एक तुलसी का पौधा और कुछ फूल के पौधे लगा लिया करते थे। कुछ एक्टिव लोग पारंपरिक पौधों के अलावा कुछ नई किस्म के पौधे भी लगाते थे। आज लगभग हर घर में आपको कुछ खास प्रकार के पौधे दिखाई दे जाएंगे। यह शौक केवल इतना ही नहीं है। लोग अपने घर में छोटा सा गार्डन भी बना रहे हैं। पहले जहां फूटे हुए मटको में पौधे लगा दिए थे। आज ₹500 के गमले में ₹500 का प्लांट लगाया जा रहा है। सीन बिल्कुल क्लियर है। लोग काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। यदि इस इंडस्ट्री में कुछ इनोवेटिव किया जाए तो काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। 

NEW BUSINESS PLAN

जिस प्रकार से आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर होते हैं उसी प्रकार GARDEN DESIGNER एक नई कैटेगरी शुरू हुई है। इसके अंतर्गत आपको केवल गमले और पौधे नहीं लगाने बल्कि टाइल्स और फर्नीचर से लेकर दीवार तक सब कुछ डिजाइन करना होता है। यदि आप इंटरनेट पर थोड़ी सी स्टडी करेंगे तो आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा। नए घरों में जिस प्रकार मॉड्यूलर किचन और बाथरूम बिल्कुल अलग कैटेगरी होते हैं। उसी प्रकार गार्डन डिज़ाइनर का काम भी बिल्कुल अलग होता है। आपको हरी घास से लेकर दीवार और लैंपोस्ट तक सब कुछ प्लान करना होता है। भारत में गार्डन डिज़ाइनर की डिमांड लगातार बढ़ती चली जा रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप कोई एक जॉब कंप्लीट कर लेते हैं तो उसे देखकर दूसरा आर्डर बड़ी आसानी से मिल जाता है। 

फायदा कितना होगा

आपको स्क्वायर फीट के हिसाब से चार्ज मिलेगा। यह ₹50 लेकर ₹500 स्क्वायर फीट तक हो सकता है। इसके अलावा गार्डन में हरी घास से लेकर फर्नीचर तक जितनी भी सामग्री का उपयोग किया जाएगा वह सब भी आपके द्वारा ही सप्लाई की जाएंगी। यानी सारे सामान में भी आपका प्रॉफिट होगा। महानगरों में सोचकर फिटिंग गार्डन पर ₹50000 से लेकर ₹100000 तक का नेट प्रॉफिट हो रहा है। यदि महीने में 4 साइट मिली और नेट प्रॉफिट मार्च ₹25000 रहा तब भी ₹100000 महीने का आसानी से बन जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!