Small Business Ideas- मात्र 5 लाख में PPT STUDIO शुरू करके 1 लाख रुपए महीने नेट प्रॉफिट कमाइए

Best Low investment high profit business ideas 

यदि आप किसी UNORGANIZED चीज को ORGANIZED कर सकते हैं तो निश्चित रूप से आप एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं। उबर, ओला, जोमैटो, ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने यही किया है और सबसे कम पूंजी लगाकर सबसे ज्यादा लाभ कमाया है। आज अपन एक ऐसे ही न्यू एंड यूनिक स्टार्टअप आइडिया के बारे में डिस्कस करेंगे और UNORGANIZED को ORGANIZED करके अपना स्मॉल बिजनेस स्टार्ट करेंगे जो आने वाले सालों में बड़ी कंपनी बन जाएगा। 

BUSINESS OPPORTUNITY

31 मार्च 2021 की स्थिति में भारत में 1500000 कंपनियां रजिस्टर्ड थी। इसके अलावा हजारों मल्टीनेशनल कंपनियां भारत में काम कर रही है। इन कंपनियों में करोड़ों युवा काम कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि मल्टीनेशनल कंपनियों में सैलरी अच्छी मिलती है लेकिन काम का बोझ भी बहुत होता है। कई बार तो इतना होता है कि 24 घंटे का समय कम पड़ जाता है। यहां अपने लिए एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी बनती है। अपन ऐसे एंपलॉयर्स की हेल्प करके अच्छा खासा लाभ उठा सकते हैं। इसमें पूंजी भी कम लगेगी और नेट प्रॉफिट सबसे हाई होगा। 

BUSINESS PLAN POINT TO POINT

  • जैसा कि अपन ने हेड लाइन में तय किया है सिर्फ 4 लैपटॉप खरीदने हैं। 
  • लैपटॉप को ऑपरेट करने के लिए चार ऑपरेटर्स की जरूरत होगी। 
  • एक बढ़िया सा नाम सोचना है जो सरलता के साथ स्पष्ट करें कि अपन क्या काम करते हैं। 
  • बिजनेस फर्म के रजिस्ट्रेशन की लीगल फॉर्मेलिटीज करनी है।
  • और टीम का नेतृत्व करने के लिए अपना लैपटॉप लेकर तैयार हो जाना है। 
  • मल्टीनेशनल और कारपोरेट कंपनियों में एंप्लाइज की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है PPT यानी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन। 
  • अपन PPT STUDIO शुरू करेंगे। 
  • यह भारत के किसी भी शहर में शुरू किया जा सकता है। 
  • भारत के छोटे शहर में सबसे ज्यादा सफल होगा।
  • एक PPT के लिए कम से कम $10 यानी ₹800 मिलता है। 
  • यही कारण है कि अपन काफी हाई नेट प्रॉफिट कमा सकेंगे। 

काम कहां से मिलेगा, ग्राहक कहां मिलेंगे

टीम को लीड करने के लिए आपको भी काम करना होगा। सबसे पहले लिंक्डइन पर एक्टिव हो जाइए क्योंकि यहां पर कारपोरेट कंपनियों के सबसे ज्यादा एंप्लाइज मिलते हैं। इसके अलावा फ्रीलांस जॉब वर्क देने वाली एक दर्जन से ज्यादा वेबसाइट बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। सभी में अपनी प्रोफाइल बनानी है और सबसे कम प्राइस के साथ उपस्थित हो जाना है। काम की कमी नहीं है, कम कीमत पर अच्छा काम करने वालों की कमी है। 

छोटे शहर के कंप्यूटर ऑपरेटर PPT कैसे बनाएंगे

यह सिचुएशन भी अपने लिए काफी फायदेमंद है। यदि अपने कंप्यूटर ऑपरेटर को PPT बनाना नहीं आता और क्लाइंट के पास टाइम नहीं है तो तय मानिए अपन सबसे ज्यादा नेट प्रॉफिट बनाएंगे। बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध हैं। कृपया इंटरनेट पर ONLINE PPT MAKER AI सर्च करके देखिए आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। इसमें कुछ फ्री है, जिनके रिजल्ट अच्छे नहीं है लेकिन कुछ PAID हैं। उनके रिजल्ट काफी अच्छे हैं। इनका बेसिक PAID PLAN $10 के आस पास होता है। ₹800 खर्च करके प्रयोग करना महंगा नहीं है। जो आपको ठीक लगे उसका उपयोग कीजिए। अपने सभी कंप्यूटर ऑपरेटर्स को काम करना सिखा दीजिए। 

ONLINE PPT MAKER AI TOOLS 

इनकी संख्या काफी ज्यादा है और हर रोज बढ़ रही है। आपको शुरुआती सुविधा के लिए यहां पर 5 ONLINE PPT (POWER POINT PRESENTATION) बनाने वाली AI वेबसाइट के बारे में देते हैं। 
Zuru, Canva, Beautiful ai, Slidebean, Emaze.

प्रॉफिट कितना होगा

  • आप का टारगेट है कि दिन भर में कम से कम 40 जॉब कलेक्ट करें। 
  • एक कंप्यूटर ऑपरेटर AI की मदद से 1 दिन में कम से कम 10 PPT आसानी से बना सकता है। 
  • जैसा कि आप जानते हैं कि मार्केट में एक PPT के लिए लगभग $10 यानी ₹800 मिलते हैं। 
  • 40 PPT X ₹800= ₹32000 प्रतिदिन। 
  • ₹32000 X 30 दिन= ₹960,000 प्रति महीना। 
  • इसमें से 4 कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी ₹100000 
  • ऑफिस का किराया ₹25000 
  • बिजली एवं अन्य खर्चा ₹25000 
  • महीने का कुल खर्चा ₹150000 
शुरुआत में हर रोज 40 जॉब नहीं मिलेंगे। यानी महीने के 1200 जॉब का टारगेट अचीव नहीं हुआ। 60% तक पहुंच पाएंगे तब भी 1 महीने का ₹400000 नेट प्रॉफिट तो बन ही जाएगा। धीरे-धीरे जॉब की संख्या बढ़ती चली जाएगी और अपन असिस्टेंट की संख्या बढ़ाकर चले जाएंगे। स्टूडियो का साइज बढ़ जाएगा और 1 दिन अपनी बिजनेस फर्म, बड़ी कंपनी बन जाएगी। 

एक बात ध्यान रखनी होगी कि बड़ी कंपनी बनने तक पूरे प्रोजेक्ट को खुद ही लीड करना होगा। खुद एक्टिव होना होगा और खुद जॉब कलेक्ट करना पड़ेगा। इसके लिए कोई असिस्टेंट हायर नहीं कर सकते नहीं तो अगले महीने उसकी कंपनी रजिस्टर्ड हो जाएगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });