WHATSAPP, कोई दूसरा ओपन नहीं कर पाएगा, TSV को टर्न ऑन करना होगा

भारत ही नहीं दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स द्वारा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेाल बेहद आसान है यही वजह है कि टेक्नोलॉजी की जानकारी रखने वाले यूजर के साथ-साथ यहां कम पढ़-लिखे यूजर भी होते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप एक बडे़ यूजर ग्रुप के साथ हमेशा ही स्कैमर्स के निशाने पर रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप को लेकर इंटरनेशनल कॉलिंग स्कैम की खबर सामने आई थी। अगर आप भी मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।

वॉट्सऐप पर मिलता है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर

दरअसल मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कई फीचर्स की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार कुछ यूजर्स को इन फीचर्स की जानकारी नहीं होती। वहीं कुछ यूजर्स सिक्योरिटी के लिए इतने फिक्रमंद नहीं होते इसलिए सिंगल टैप का इस्तेमाल कर ही ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वॉट्सऐप पर यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा मिलती है।

क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर

टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक तरह से यूजर के लिए ऐप में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल यूजर ही करे इसके लिए एक सीक्रेट पिन के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट पर सुरक्षा का पक्का ताला लगा सकते हैं।

इस फीचर को ऑन करने के बाद जब भी किसी दूसरे डिवाइस में अकाउंट को एक्सेस किया जाता है तो सीक्रेट पिन शेयर करने की जरूरत होती है। यह फीचर यूजर की सिक्योरिटी में एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करता है।

वॉट्सऐप पर ऐसे ऑन करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन

सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
ऐप ओपन करने के साथ ही टॉप राइट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
यहां Settings पर टैप करना होगा।
यहां Account पर टैप करना होगा।
यहां Two Step Verification पर टैप करना होगा।
Two Step Verification को टर्न ऑन करना होगा।
अपना 6 डिजिट वाला पिन सेट करना होगा।
सेटिंग को कन्फर्म कर एंड में डन पर टैप करना होगा।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });