मध्यप्रदेश में शनिवार को मौसम ने करवट ली है और कहा जाता है कि शनिवार का मौसम पूरे सप्ताह अपना असर दिखाता है। आज भोपाल और इंदौर में ओलावृष्टि हुई। समाचार लिखे जाने तक मंदसौर विदिशा और रायसेन में तेज आंधी और बारिश की खबर है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य प्रदेश के 11 जिलों में ओलावृष्टि होगी और 30 जिलो में आंधी बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- 11 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, मुरैना, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और बालाघाट में तेज हवा के साथ ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।
मध्य प्रदेश मौसम की चेतावनी- 30 जिलों में बारिश होगी
आगर, नीमच, बड़वानी, इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, भोपाल, शाजापुर, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, दमोह, उमरिया, अलीराजपुर, जबलपुर, झाबुआ, छतरपुर, कटनी, पन्ना, सतना, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, हरदा, निवाड़ी और बुरहानपुर में बारिश होने की संभावना है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।