सरकारी नौकरी- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सिविल इंजीनियर एवं अन्य 180 से अधिक वैकेंसी

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh government job notification- recruitment 

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ़ मध्य प्रदेश के अंतर्गत नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा संविदा उपयंत्री सिविल एवं संविदा रिहेबिलेटशन वर्कर की भर्ती हेतु जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दोनों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संपन्न की जाएगी। कैंडीडेट्स इस न्यूज़ में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके ऑफिशल वेबसाइट से दोनों भर्ती विज्ञापन DOWNLOAD कर सकते हैं। 

MP GOVT- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा उपयंत्री सिविल की वैकेंसी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जारी जॉब नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा अथवा डिग्री अथवा AMIF वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है। जाति के आधार पर आरक्षण वाले, दिव्यांगजन एवं महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। यहां क्लिक करके भर्ती विज्ञापन पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 

MP NHM संविदा रिहेबिलेटशन वर्कर की वैकेंसी

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निम्न में से कोई एक अनिवार्य है:- 
A)
1- 10+2 or equivalent qualification and 
2- Possessing any one of the following approved qualification from a recognized institute.
a. One and half year certificate course of Multi Rehabilitation worker (MRW) and Registered as Rehabilitation Personnel/ Professional under Rehabilitation Council of India Act 1992
OR
b. One/two years Diploma in Community Based Rehabilitation (DCBR) and Registered as Rehabilitation Personnel/ Professional under Rehabilitation Council of India Act 1992
OR
c. One/two years post Graduate Diploma in Community based Rehabilitation (PGDCBR) open and Distance Learning (ODL) and Registered as Rehabilitation Personnel/ Professional under Rehabilitation Council of India Act 1992
OR
B) Bachelor of Physiotherapy (BPT) and live Registration in State Para Medical Council. 
आयु सीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है। जाति के आधार पर आरक्षण वाले, दिव्यांगजन एवं महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। यहां क्लिक करके भर्ती विज्ञापन पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!