मध्य प्रदेश मानसून- 21 जिलों में आफत की बारिश होगी, 9 जिलों में बाढ़ का खतरा - MP NEWS

Bhopal Samachar
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य गतिविधियों को प्रभावित करने वाली बारिश होगी। इनमें से 9 जिलों में नदी नालों के ओवरफ्लो हो जाने का खतरा है। मौसम विभाग ने वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया है। संबंधित जिलों के कलेक्टरों से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैयार रखने के लिए कहा गया है।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं मंदसौर जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इन इलाकों में 24 घंटे के अंदर 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण नदी नाले ओवरफ्लो जाएंगे। सड़कों पर पानी भर जाएगा एवं आम जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी करके लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। 

MP WEATHER FORECAST- 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार श्योपुर कलां, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भारी बारिश होगी। इसके कारण सामान्य गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं। मौसम विभाग ने नागरिकों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 24 घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है इसलिए सावधान रहें। 

मध्य प्रदेश मौसम समाचार - पढ़िए कहां कितनी बारिश हुई

29 जून को सुबह 8:00 बजे की स्थिति में- पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।

पन्ना जिले में 21, पठारी 16, लटेरी 15, दमोह 14, स्लीमनाबाद 13 बिलहरी 12 गोनौर 12, बीना 12, उमरियापान 11, धीमरखेड़ा 11, जबेरा 11 बहोरीबंद 11 देवेन्द्रनगर 11 पवई 10 खजुराहो 10 शाहपुरा 10, बाकल 9, बरेला 9, रीठी 9 बुढार 9 रांझी 9 अशोकनगर 9, सिहोरा 9, बडवारा 9, कटनी 9, चंदिया 8, मझोली 8. निवास 8, मालथौन 8, कुंडम 8, गाडरवारा 8, अमरपुर 8, रामनगर 8, तेंदूखेड़ा 8 एवं बेगमगंज में 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!